विश्व शतरंज चैंपियन नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने अपने खिताब का बचाव करते हुए दुबई में विश्व चैंपियनशिप जीतने के बाद अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है। अपना पदक दिखाते हुए कार्लसन ने तस्वीर पर कैप्शन लिखा, "मुझे मिस्टर फाइव टाइम्स बुलाएं।" 31-वर्षीय कार्लसन ने चैंपियनशिप जीतने के लिए रूस के इयान नेपोम्नियाचची को हराया था।
खेल
मुझे मिस्टर फाइव टाइम्स बुलाएं: कार्लसन

- 14 Dec 2021