Highlights

खेल

मुझे समझ नहीं आया कि चहल को टी20 विश्व कप के लिए टीम में क्यों नहीं लिया गया: सहवाग

  • 28 Sep 2021

पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है, "मुझे समझ नहीं आया कि युजवेंद्र चहल को टी20 विश्व कप के लिए (भारतीय) टीम में क्यों नहीं लिया गया।" आईपीएल 2021 में रविवार को केकेआर के खिलाफ 4-1-11-3 के गेंदबाज़ी आंकड़े दर्ज करने वाले आरसीबी के चहल के लिए उन्होंने कहा, "चहल को मालूम है...इस प्रारूप में कैसे विकेट लेना है।"