इंदौर। पूरे देश मे खुशियों का त्यौहार दिवाली,बहुत धूमधाम से मनाया जाता है।यही खुशी इंदौर के राजवाडा मे मिट्टी के दिये बेचने वालों के चेहरे पर दिखाई दी।पूरे राजवाडा मे लोगो की चहल पहल रहती है,लोग अपने घरो की सजावट के लिये बहुत सारी चीजे ले रहे है,साथ ही नये कपड़े मिठाई सब कुछ लेते नजर आ रहे है।
दो साल से कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन था,इसलिये लोगो ने कोई त्यौहार नही मनाया था,परन्तु इस साल लोगो मे काफी उत्साह नजर आ रहा है।ऐसा लग रहा मानो पूरे दो साल की कसर इस साल निकाल लेंगे।सबसे ज्यादा दिये के दुकानदारो के चेहरे पर वो चमक दिखाई दी जैसे उन्हे तिनके के रूप मे सहारा मिल गया।इस तरह दुकानदार हो या ग्राहक सब बहुत खुश दिखाई दे रहे।यहां तक की नगरनिगम वालो ने भी इस बार दुकानदारो को दुकाने लगाने देकर मानवीयता दिखाई है,जहां दिये की दुकाने लगती है वहां पर सिटी बसो को खड़े नही करने दिया जा रहा,जिससे दुकाने लगी रहे ये भी निगम द्वारा किया गया है जो सरहनीय तो है,निगम वालो का यही व्यवहार हमेशा गरीबों के प्रति रहे तो उनकी भी रोजी रोटी चलती रहे।शहर मे राजवाडा के अलावा सभी बाजारो मे अच्छी खासी रौनक दिखाई दे रही है,व्यापारी वर्ग भी अच्छी ग्राहकी से खुश नजर।आ रहा है।
इंदौर
मिट्टी के दिये बेचने वालों के चेहरे पर खुशियों की चमक
- 28 Oct 2021