Highlights

राज्य

मेटाडोर गिरी खाई में, 12 लोगों की मौत और 14 घायल

  • 29 Oct 2021

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार की सुबह 12 लोगों के लिए मौत बनकर आई। 14 लोग अभी भी जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं। जिले के ठाठरी में मेटाडोर के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ठाठरी में सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है। पीएमएनआरएफ की ओर से जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी शोक व्यक्त किया और शाम को घायलों से मिलने अस्पताल भी पहुंचे। गुरुवार सुबह ठाठरी इलाके से जिला मुख्यालय डोडा आ रही मेटाडोर करीब आठ बजे सुईबारी कराड़ा के पास खाई में जा गिरी। अचानक चीख पुकार मचने के बाद आसपास के गांवों में रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे। इसकी सूचना पुलिस और सेना को दी। इसके तुरंत बाद सेना के जवान मौके पर पहुंचे।