इंदौर। शहर के दो बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट मेट्रो ट्रेन और आईएसबीटी का काम कुमेड़ी में तेजी से चल रहा है। दोनों प्रोजेक्ट में कुछ मकान, मैरिज गार्डन, टोलनाका और होटलें बाधक बन रहे हैं। इन बाधकों को हटाने निगम अगले सप्ताह सर्वे के बाद नोटिस जारी करेगा।
वर्ष 2020 में इंदौर विकास प्राधिकरण ने आईएसबीटी का काम शुरू किया था। यहां अंतर स्टेट बस टर्मिनल का काम 50 करोड़ की लागत से होगा। वर्तमान में टर्मिनल का 40 फीसदी से अधिक काम हो चुका है। टर्मिनल के आगे टोल नाका और पीछे सड़क मार्ग पर मैरिज गार्डन व अन्य प्रतिष्ठान हैं, जिसके चलते कुछ दिन बाद काम को विराम देना पड़ेगा। आईडीए के एक अधिकारी ने बताया कि अगले वर्ष शहर को आईएसबीटी की सौगात देना प्राथमिकता है। ऐसे में बगैर बाधक हटाए यह संभव नहीं है, इसीलिए बाधक को हटाने निगम से अनुशंसा की है। मेट्रो ट्रेन में भी कुछ मकान, स्कूल और प्रतिष्ठान बाधक हैं, इन्हें भी हटाने की तैयारी की जा रही है।
इंदौर
मेट्रो और आईएसबीटी के लिए बाधक निर्माण हटाएगा निगम, मैरिज गार्डन, होटलें, टोलनाका और मकान बन रहे रोड़ा
- 27 Dec 2021