नई दिल्ली। मेट्रो फेज-4 के सभी स्टेशनों पर यात्रियों की सुरक्षा के इंतजाम और अधिक पुख्ता किए जाएंगे। मेट्रो की आवाजाही के दौरान संतुलन बिगड़ने से ट्रैक पर गिरने का खतरा नहीं होगा। आत्महत्या की आशंका भी नहीं रहेगी, क्योंकि ट्रैक पर छलांग लगाने की गुंजाइश नहीं होगी।
प्लेटफॉर्म और मेट्रो के बीच सुरक्षा कवच के तौर पर सभी 45 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर (पीएसडी) लगाए जाएंगे। मेट्रो और प्लेटफॉर्म के बीच पीएसडी बैरिकेड के तौर पर काम करेंगे। खास बात ये होगी कि मेट्रो के पहुंचने के बाद ही गेट खुलेंगे या बंद होंगे। दुनिया के कई देशों में मेट्रो यात्रियों की सुरक्षा के लिए पीएसडी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
मेट्रो फेज-4 के तीन कॉरिडोर पर तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। एयरोसिटी से तुगलकाबाद, मजलिस पार्क से मौजपुर और जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम के बीच तीन कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। तीनों कॉरिडोर के तैयार होने से दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क विस्तार के साथ-साथ सफर में सुरक्षा के इंतजाम भी और पुख्ता होंगे।
फेज-4 के तीनों कॉरिडोर के स्टेशनों पर पीएसडी लगाने के लिए टेंडर जारी किया गया है। भूमिगत मेट्रो स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म और सुरंगों से होकर अचानक पहुंचने वाली हवा को भी रोकना संभव होगा। इससे अचानक तापमान में गिरावट या वृद्धि नहीं होगी। इससे ऊर्जा की भी बचत होगी। शेष 27 एलिवेटेड स्टेशनों पर लगने वाले पीएसडी की ऊंचाई एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की तुलना में करीब 50 फीसदी होगी।
साभार अमर उजाला
दिल्ली
मेट्रो ट्रैक पर और पुख्ता किए जाएंगे इंतजाम, गिरने का खतरा व छलांग लगाने की नहीं होगी गुंजाइश
- 24 Sep 2022