लगातार व्यस्त चल रहे मुख्यमंत्री से ट्रायल रन की तिथि तय करवाने में जुटा मेट्रो कॉपोर्रेशन
इंदौर। मेट्रो के ट्रायल रन की तैयारियां वैसे तो पूरी हो गई है। अब लगातार व्यस्त चल रहे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से समय लेना है। ट्रायल रन की संभावित तिथि 14 सितम्बर है, लेकिन इस तिथि पर ट्रायल रन होना मुश्किल है, क्योंकि मुख्यमंत्री जन आर्शीवाद यात्रा में व्यस्त रहेंगे इसलिए ऐसी पूरी संभावना है की
ट्रायल रन निर्धारित तिथि पर आगे बढ़ सकती है।
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले इंदौर और भोपाल में मेट्रो का ट्रायल रन कराया जाना है। इंदौर में तो लगभग 10 दिन पूर्व ही तीन कोच की पहली मेट्रो ट्रेन गांधी नगर डिपो पहुंच गई और असेम्बलिंग के बाद उसे ट्रायल रन के लिए तैयार भी कर दिया गया। अभी डिपो में ही उसका सेफ्टी रन चल रहा है।
डिपो के भीतर ही चल रहा है मेट्रो का सेफ्टी रन
मेट्रो को डिपो के अंदर ट्रेन को चलाकर देखा जा रहा है। अब इस पहली ट्रेन को 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर ट्रायल रन के दौरान चलाया जाएगा, जिसके लिए मुख्यमंत्री से तारीख तय करवाना है। अभी 14 सितम्बर की तारीख तय की थी। मगर जन आशीर्वाद यात्रा से लेकर अन्य आयोजनों के साथ-साथ प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों में भी मुख्यमंत्री व्यस्त हैं। लिहाजा संभावना है कि 20 सितम्बर या उसके बाद की कोई तारीख पर ही ट्रायल रन होगा।
भोपाल से आते ही सिंह सीधे डीपो पहुंचे
हालांकि मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन के एमडी मनीष सिंह का कहना है कि ट्रायल रन को लेकर हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है। शनिवार को भोपाल से इंदौर पहुंचे श्री सिंह ने तेज बारिश में भी डिपो परिसर का दौरा किया और उनके सामने ही सेफ्टी रन लिया गया। वहीं गांधी नगर स्टेशन के भी चल रहे कार्यों को देखा और वहां सिलीगुड़ी से आकर काम कर रहे मजदूरों से भी आत्मीयता से चर्चा की और उनके आवास, भोजन की जानकारी ली और अधिकारियों-ठेकेदार फर्म को मजदूरों को ध्यान रखने के विशेष निर्देश भी दिए। एमडी सहित अन्य मेट्रो अधिकारी और मीडियाकर्मियों ने भी छाते लगाकर सेफ्टी रन का जायजा लिया। हालांकि सभी तरबतर भी हो गए। इस दौरान जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त संचालक श्री पटेल भी मौजूद रहे।
इंदौर
मेट्रो प्रोजेक्ट पर चल रहा है तेजी से कार्य, चालू हुए एस्केलेटर, जन आर्शीवाद यात्रा के कारण मेट्रो के ट्रयल रन की बढ़ सकती है आगे
- 12 Sep 2023