Highlights

खरगोन

मोटर बाइक खड़ी कर युवक नर्मदा नदी में कूदा

  • 18 Nov 2024

 खरगोन। खलघाट नर्मदा नदी पुल पर एक युवक आया और बाइक खड़ी कर नदी में कूद गया। मछुआरो ने देखा तो तत्काल उसे बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस आ चुकी थी। पुलिस ने तुरंत युवक के पेट से पानी निकाला औेर उसे अस्पताल दाखिल किया। युवक की जान बच गई है। चैकी खलटाका के चैकी प्रभारी खलटाका राजेन्द्र अवास्या ने बताया कि खबर मिलते ही अपने साथ पुलिस टीम लेकर स्वयं तत्काल नर्मदा नदी के पुल पर पहुंचे। जहां पर युवक की सीडी डिलक्स मोटर सायकल चाबी लगी हुई खड़ी दिखाई दी। नर्मदा जी में देखा, तो मछली पकड़ने वालों ने ईशारो मे बताया कि अभी एक लड़का कूदा है, जिसे मछुआरों ने पकड़ लिया है, और किनारे पर ला रहे है। युवक को नदी से निकालकर बाहर लाए, तब उसकी हल्की -हल्की सांस चल रही थी। श्री अवास्या और उनकी पुलिस ने युवक के सीने पर पंपिंग की, तो मुंह से पानी बाहर आ गया।
श्री अवास्या ने बताया कि युवक को तत्काल धामनोद हॉस्पिटल ले गए। इसी दौरान युवक के परिजन आ गए, उन्होने लड़के का नाम विनोद पिता कैलाश मुवेल उम्र 30 साल निवासी अवलीपुरा उमरबन थाना मनावर का बताया। विनोद का सीएचसी धामनोद मे ईलाज चल रहा है डाक्टर द्वारा विनोद का स्वास्थ्य सामान्य होना बताया है, परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है। युवक को बचाने में थाना प्रभारी बलकवाड़ा निरीक्षक थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश यादव, चैकी प्रभारी राजेंद्र अवास्या, आर 798 नीरज यादव, चालक आर.813 नरेन्द्र जाट, 857 देवी सिंह चैहान व मछली पकड़ने वाले - मनोहर सोलंकी निवासी ग्राम खलटाका एंव राजु मानकर निवासी साला का विशेष योगदान रहा।