ग्वालियर। ग्वालियर में क्राइम ब्रांच ने मेट्रीमोनियल वेबसाइट, कॉल सेंटर के जरिए ठगी करने वाले इंटरस्टेट गैंग को पकड़ा है। इनके पास से मिले मोबाइल, सिम कार्ड, रजिस्टर व लैपटॉप से ऐसे-ऐसे खुलासे हुए हैं कि पुलिस अफसर भी हैरान हो गए हैं। कॉल सेंटर में 15 से 19 साल की लड़कियों को कॉलिंग के लिए रखा जाता था। उनकी मीठी और सुरीली आवाज को लोगों को जाल में फंसाने के लिए उपयोग किया जाता है।
उत्तर प्रदेश के एक रिटायर्ड ञ्जढ्ढ को बुढ़ापे में हसीन दुल्हन दिलाने का सपना दिखाकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर 5 हजार रुपए ठग लिए। इसके बाद उसके नंबर को ब्लॉक कर दिया। पर रिटायर्ड ञ्जढ्ढ लगातार नंबर बदल-बदल कर कॉल सेंटर पर कॉल कर पूछता था मेरा कुछ हुआ क्या। इसी तरह इस गैंग ने 11 राज्यों में करीब 1200 से 1400 लोगों को अपना शिकार बनाया है।
ऐसे फंसाते थे शिकार को जाल में
मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर जैसे ही कोई अपना बायोडाटा अपडेट करता तो कॉल सेंटर से उसे कॉल किया जाता। उसे बताया जाता कि उसके लिए परफेक्ट मैच मिल गया है। इसके बाद कॉल सेंटर की कम उम्र की लड़कियां शिकार से उसकी हमसफर बनकर बात करती थीं। उसे अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाती थीं। इसके बाद कॉल सेंटर से कॉल कर शिकार को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा जाता था। किसी से 5 हजार तो किसी से 10 हजार रुपए ऑनलाइन पैमेंट लिया जाता था। इसके बाद सामने वाले का नंबर ब्लॉक कर दिया जाता था। छोटी-छोटी अमाउंट में ठगी करते थे और बदनामी के डर से कोई पुलिस में शिकायत नहीं करता था। इतना ही नहीं ग्वालियर में इनके तीन सेंटर चल रहे थे इसलिए उन्होंने ग्वालियर, भिंड, मुरैना को टारगेट नहीं किया, लेकिन देश के मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, ओडिशा, बिहार, उत्तराखंड व झारखंड के लोगों को टारगेट कर चुके हैं।
35 से 45 साल के ओवरएज युवा होते थे टारगेट
ठगों के निशाने पर ऐसे युवा होते थे जिनकी शादी की उम्र निकल चुकी है। 35 साल से 45 साल के ओवरएज हो चुके युवा इनके सॉफ्ट टारगेट होते थे। इनको इसलिए टारगेट किया जाता था कि इनकी शादी नहीं हो रही होती थी। जब यह वेबसाइट पर आते थे तो इनको एक सुंदर लड़की को फोटो दिखाकर उनके मन में नई उमंग जगा दी जाती थी। उसी उमंग में वह आसानी से ठगी का शिकार हो जाते थे। गिरोह के 70 फीसदी शिकार इसी कॉमन एज ग्रुप के हैं।
सोशल मीडिया से चोरी करते थे लड़के-लड़कियों के फोटो
इंटरस्टेट गैंग अपने शिकार को फंसाने के लिए इंटरनेट, सोशल मीडिया अकाउंट से हसीन लड़के और लड़कियों के फोटो चोरी करके एलबम बनाते थे। इन्हीं फोटो का उपयोग कर वह उम्र दराज युवक-युवतियों को टारगेट करते थे।
यह पकड़े गए
तीन मेट्रीमोनियल वेबसाइट व कॉल सेंटर से पुलिस ने अंजलि बैस, नीलू गर्ग, अंजना डोंगरे, अतुल पाल, कोमल पखारिया और जयदीप कुमार को गिरफ्तार किया है। इन सभी से बड़ी संख्या में रजिस्टर, लैपटॉप, 25 मोबाइल, 40 सिम कार्ड, तीन कम्प्यूटर मिले हैं। जब इनकी जांच की गई तो एक बड़ा खुलासा हुआ है।
ग्वालियर
मीठी आवाज के जाल में फंसे सैकड़ों ओवरएज
- 02 Mar 2022