Highlights

इंदौर

मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने फोडी मटकी

  • 09 Sep 2023

इंदौर । नवरतन बाग स्थित श्री विजय मारुति हनुमान मन्दिर मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व महंत मंगल दास महाराज खाकी के सानिध्य मे धूमधाम से मना। मीडिया प्रभारी प्रवीण जोशी ने बताया कि पूरे मन्दिर परिसर को खूब सजाया गया। लड्डू गोपाल को झूले में बैठाकर झुलाया गया। माखन मिश्री का भोग लगाया। मीना राणा शाह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के सेकड़ो स्टूडेंट्स ने ढोल मजीरे और हरमोनियुम पर राधा कृष्ण और मा यशोदा के एक से बढ़कर एक भजन सुनाएँ और साथ मे झूमे। भजन कीर्तन का कार्यक्रम देर रात तक चला। फूलों की वर्षा की गई। रात को बाराह बजे महा आरती हुई, जिसमें खूब नंद के आंनद भयो,आलकी की पालकी और जय कन्हेया लाल की और राधे राधे कृष्णा के उदघोष लगे। रात्रि को मटकी फोड़ कार्यक्रम हुआ जिसमे बड़ी संख्या मे मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट ने हिस्सा लिया। विक्रम सिंह राजपूत, ललित परदेशी, दिनेश दुबे, विजय सिंह बिसेन, घनश्याम पटेल ने सबको पंजेरी, माखन मिश्री और फलाहारी खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया। कृष्ण जन्मोत्सव पर केक काटा गया और नाच गाकर के उत्सव का समापन किया।