Highlights

इंदौर

मेडिकल कालेज छात्र की आत्महत्या मामले में एसआइटी ने शुरू की जांच

  • 03 May 2022

इंदौर। खुड़ैल थाना क्षेत्र स्थित इंडेक्स मेडिकल कालेज के छात्र चेतन पाटीदार की मौत के मामले में स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) ने जांच शुरू कर दी है। चेतन के परिवार वालों को नोटिस जारी कर उन्हें 4 मई को बुलाया है। टीम स्वजन के बयानों की तस्दीक करेगी।
इंडेक्स मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र चेतन पाटीदार ने 30 मार्च को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में चेतन को सीनियर छात्रों द्वारा प्रताडि़त करने की बात सामने आई थी। कहा गया था कि चेतन ने कालेज व हास्टल में रैगिंग से परेशान होकर फांसी लगाई। इसके बाद खुड़ैल थाना पुलिस ने कालेज के डीन जीएस पटेल और तृतीय वर्ष के दो छात्रों रोमिल सिंह व दुर्गेश हाड़ा पर केस दर्ज किया था। मामले में फिलहाल डीन जीएस पटेल की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अफसरों का कहना है कि साक्ष्य नहीं है।
पिछले दिनों परिजन की शिकायत के मद्देनजर मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय एसआइटी का गठन किया। इसमें एडीसीपी शशिकांत कनकने, एसडीओपी देपालपुर अनिल सिंह चौहान, हातोद टीआइ राजीव त्रिपाठी शामिल हैं।मामले को लेकर परिवार के सदस्यों ने भोपाल में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई थी।मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया था कि आरोपितों को छोड़ा नहीं जाएगा।एसआइटी ने नोटिस जारी कर मृतक छात्र चेतन के परिवार वालों को 4 मई को बुलाया है।