इंदौर। रैगिंग से परेशान इंडेक्स मेडिकल कॉलेज के रूक्चक्चस् फस्र्ट ईयर स्टूडेंट के पिता अब हाई कोर्ट जाने की तैयारी में हैं। मृतक चेतन पाटीदार के मौसा विजय पाटीदार ने बताया कि परिजन ने पुलिस पर लीपापोती का आरोप लगाया है। पाटीदार ने कहा कि मौत की गुत्थी सुलझाने वाले पोस्टमॉर्टम की जिस कैमरे से वीडियोग्राफी हो रही थी, उसकी बैटरी बीच में ही डिस्चार्ज हो गई। और पोस्टमार्टम की पूरी रिकॉर्डिंग नहीं हो सकी।
परिजन इस संबंध में संबंधित पुलिसकर्मियों से शिकायत भी कर चुके हैं। इसके बाद परिजनों ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से हमारा विश्वास उठ गया है। मौसा विजय पाटीदार ने बताया कि चेतन की मौत की वजह का पता लगाने के दो सीनियर छात्र सहित कॉलेज के डीन डॉ. जीएस पटेल पर केस दर्ज किया है। टीआई अजय गुर्जर ने बताया कि चेतन सुसाइड केस में चेतन के रूम पार्टनर हरिओम पाटीदार, सीनियर दुर्गेश हाड़ा, ऋषभ भदौरिया और सिक्युरिटी गार्ड के बयान लिए हैं।
तीन डॉक्टरों की पैनल ने किया पीएम
चेतन के शव का तीन डॉक्टरों की पैनल ने पोस्टमार्टम किया। जब फॉरेंसिक विभाग के वीडियोग्राफर ने आधे घंटे की रिकॉर्डिंग शेष होना बताया था। लेकिन पोस्टमॉर्टम खत्म होने के पहले ही कैमरे की बैटरी खत्म हो गई। मौसा का आरोप है कि सबूत मिटाने के लिए ये सोची-समझी साजिश है।
26 मार्च को डीन के पास आवेदन लेकर गया था
पुलिस का कहना है, चेतन ने 26 मार्च को डीन डॉ. जीएस पटेल को हॉस्टल में नहीं रहने से संबंधित आवेदन दिया था, लेकिन डीन ने साफ मना कर दिया। बताया जाता है कि कॉलेज संचालक को हॉस्टल के लिए मोटी फीस मिलती है। इस कारण वे छात्र को हॉस्टल खाली नहीं करने देते। छात्र के सुसाइड मामले में शुक्रवार देर रात कॉलेज के दो सीनियर छात्रों दुर्गेश हाड़ा और रोमिल सिंह सहित कॉलेज के डीन जीएस पटेल पर धारा 306 के तहत केस दर्ज किया गया है।
इंदौर
मेडिकल कॉलेज सुसाइड केस में हाईकोर्ट की शरण लेंगे पिता, डीन की गिरफ्तारी नहीं होने पर उठाए सवाल
- 07 Apr 2022