Highlights

इंदौर

मेडिकल छात्र की खुदकुशी का मामला ... समाजजनों ने सीएम को सौंपा ज्ञापन, सीबीआई जांच की मांग

  • 09 Apr 2022

पुलिस पर कॉलेज प्रबंधन को बचाने का आरोप
इंदौर। इंडेक्स कालेज में मेडिकल कॉलेज के छात्र चेतन पाटीदार की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पाटीदार समाज ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को ज्ञापन सौंप कर मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। समाजजनों ने ये आरोप भी लगाया है कि स्थानीय पुलिस कालेज प्रबंधन को बचाने के लिए मामले को कमजोर कर रही है। यही वजह है कि अभी तक डीन की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
इंदौर,धार,देवास जिले के पाटीदार समाज के प्रतिनिधियों ने भोपाल में कई वरिष्ठ नेताओं और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर एक ज्ञापन दिया, जिसमें मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की गई है। समाजजनों का कहना है कि समाज के कई लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट बंद करवा दिए गए हैं। इनके आधार पर समाजजनों से एकजुट होकर चेतन पाटीदार मामले में इंसाफ की मांग की गई थी।
चेतन पाटीदार के भाई विजय पाटीदार ने तो चेतन की आत्महत्या को हत्या बताते हुए कहा कि चेतन को अच्छे नंबर आने के बाद मात्र दो लाख रुपए कालेज की फीस भरी गई थी। कालेज प्रबंधन इस सीट से किसी अन्य स्टूडेंट से 50 लाख से एक करोड़ तक ले सकता है। कालेज को ये नुकसान हुआ इसीलिए उसकी हत्या की गई है। पुलिस चेतन की मौत का रहस्य उजागर करने के लिए अभी तक कालेज के सीसीटीवी या अन्य दस्तावेज जब्त नहीं कर रही है।