शासकीय अष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज में फर्जी लोन एप्प से बचने की दी समझाईश
इंदौर। इंदौर पुलिस की ट्रेनिंग एवं अवेयरनेस सेल की टीम आज शासकीय स्वशासी अष्टांग आयुर्वेदिक महाविघालय एवं चिकित्सालय, लोकमान्य नगर इंदौर में पहुंची। इंदौर पुलिस की टीम ने वहां पहुंचकर, मेडिकल की पढ़ाई कर रहें उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों, इनके करने के तरीके तथा इनसे किस प्रकार बचा जाए आदि के संबंध में विस्तृत रूप से बताया। उन्हें विभिन्न प्रकार के आॅनलाइन फ्रॉड और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके अपराधी किस प्रकार हमें फंसाते हैं यह जानकारी देते हुए, इनसे बचने के लिए सावधानीपूर्वक इनका इस्तेमाल करने और अपनी निजि जानकारी किसी से शेयर न करने के बारे में बताया गया। टीम ने उन्हें वर्तमान में फाइनेंशियल फॉड के तहत जो फर्जी लोन ऐप जैसे कई वेबसाइट्स व ऐप विभिन्न प्लेटफार्म पर संचालित हो रहे है, के बारें में विस्तृत रूप से बताते हुए, सभी को इनसे बचकर रहने की सलाह दी गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. ए.पी.एस.चौहान, प्रोफ.डॉ नितिन उर्मलिया, प्रोफ. डॉ अमित सिन्हा सहित अन्य स्टाफ व कॉलेज के स्टूडेंट्स ने, इंदौर पुलिस की इस जागरूकता मुहिम की सराहना की गई।
इंदौर
मेडिकल स्टूडेंट्स ने ज्वाइन की पुलिस की साइबर पाठशाला
- 19 Jul 2023