Highlights

इंदौर

मंडी जा रहे सब्जी व्यापारी को हमला कर लूटा, आरोपियों की तलाश के लिए फुटेज खंगाल रही पुलिस

  • 01 Feb 2024

इंदौर। भंवरकुआ इलाके में गुरूवार सुबह चोइथमराम मंडी जा रहे एक व्यापारी के साथ लूट की वारदात हो गई। बदमाशों ने उनकी बाइक को लात मारी। इसके बाद चाकू मारकर जेब में रखे रूपये लेकर फरार हो गए। घायल अवस्था में व्यापारी को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस सूचना के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक घटना प्रतीक्षा ढाबे के पास की है। यहां देवेन्द्र पुत्र कप्पू लोधी निवासी चौधरी पार्क मूसाखेड़ी अपनी बाइक से सुबह करीब साढ़े छह बजे चोइथराम मंडी जाने के लिए निकले। इस दौरान प्रतीक्षा ढाबे के यहां बाइक आए बदमाशों ने उन्हें रोकने की कोशिश की।
देवेन्द्र जब नहीं रुके तो आरोपियों ने उनकी बाइक को लात मारी। सडक़ पर गिरते ही आरोपियों ने उनसे रूपये निकालने की बात कही। विरोध किया तो आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया और 5 हजार रूपये लेकर फरार हो गए। सूचना के बाद सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।