गुना, (निप्र)। जिले की आरोन मंडी में किसानों के बीच मारपीट हो गई। बीच बचाव करने आए व्यापारी से भी किसान ने मारपीट कर दी। मामला बुधवार का है, हालांकि इसके वीडियो अब सामने आए हैं। वीडियो में किसान एक दूसरे से जमकर मारपीट करते दिख रहे हैं। व्यापारी की शिकायत पर आरोन पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
ज्ञात हो कि जिले में मक्का की जमकर आवाज हुई है। मंडियों में 99 प्रतिशत ट्रॉलियां मक्का की पहुंच रही हैं। जिले की प्रमुख नानाखेड़ी मंडी में रोजाना 1000 से भी ज्यादा ट्रॉली मक्का पहुंच रही है। शहर में हालात यह हैं कि मंडी परिसर फुल हो जाने के कारण दशहरा मैदान में ट्रॉलियों को खड़ा कराना पड़ रहा है। बुधवार को आरोन मंडी में भी बड़ी संख्या में किसान उपज बेचने पहुंचे थे। दोपहर 12:00 बजे मंडी में डाक चल रही थी। इसी दौरान किसान राजेंद्र सिंह यादव का विवाद लालसिंह बंजारा से हो गया। ट्रॉली लगने को लेकर उनके बीच झगड़े की शुरूआत हुई। देखते ही देखते वे मारपीट पर उतारु हो गए। उनके बाकी साथी भी आ गए और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। लाल सिंह की चप्पलों से भी पिटाई की गई।
गुना
मंडी में किसानों के बीच हुई मारपीट
- 25 Oct 2024