Highlights

इंदौर

मंडी में कम सब्जियों की आवक के चलते भावों में आई तेजी

  • 27 Dec 2021

इंदौर। चोईथराम मंडी में हरी सब्जियों की आवक कम होने के कारण इनके भावों में काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। मंडी में बेस्ट क्वालिटी का टमाटर साढ़े तीन सौ से लेकर 400 प्रति कैरेट था, वहीं निम्न क्वालिटी का टमाटर डेढ़ सौ से 200 कैरेट मिल रहा था लेकिन 5 दिन की मंदी के बाद अब इनके भावों मेंं रविवार को बढ़ेत्तरी देखने को मिली। यही टमाटर पिछले सप्ताह 1000 रुपए कैरेट तक बिक रहा था। इसी प्रकार बटला की भी आवक ज्यादा होने के कारण भाव में कमी आ गई थी। दो से ढाई माह के बाद टमाटर समेत अन्य सब्जियों के भाव में नरमी आई थी लेकिन 5 दिन के बाद फिर से तेजी देखने को मिल रही है। मंडी में बेस्ट क्वालिटी वाले टमाटर के भाव अब 800 रुपए कैरेट तक पहुंच गए हैं। रविवार होने के कारण रविवार को मंडी में हरी सब्जियों की आवक कम हुई जिसके कारण भावों में तेजी देखने को मिली। फूल गोभी और पत्ता गोभी के भाव तो बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं। मंडी में ही साढ़े तीन सौ की एक पल्ली फूल गोभी मिल रही है।