Highlights

इंदौर

मंडी  लगने से रोकने आ धमका निगम अमला, कलेक्टोरेट से लालबाग तक दुकानें लगाने से रोका

  • 14 Mar 2022


इंदौर। कलेक्टर चौराहे से लालबाग तक सडक किनारे फुटपाथों पर लगने वाली मंडी हटाने के लिए शनिवार को निगम के अमले ने क्षेत्र में मुनादी कर दी थी और रविवार सुबह से निगम का भारी भरकम अमला क्षेत्र में पहुंचा और महिला बाउंसरों से लेकर सवा सौ निगमकर्मी अलग-अलग स्थानों पर तैनात हो गए। वहां के व्यापारियों के लिए संवाद नगर के हाकर्स झोन में शिफ्टिंग का काम भी शुरू हो रहा है।
पिछले तीन-चार सालों से कलेक्टोरेट से कर्बला तक पहले कुछ दुकानें लगती थीं, लेकिन बाद में दुकानों की संख्या लगातार बढ़ती रहीं और अब कर्बला से लालबाग गेट तक लगने वाली दुकानों के कारण यातायात का कबाड़ा हो रहा था, वहीं दूसरी ओर सब्जियां खरीदने के लिए दोपहिया वाहन चालक रांग साइड से फुटपाथों की ओर सब्जी खरीदने जाते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही थीं।
दुकान लगाने वालों को लौटाया
पिछले दिनों निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने सडक और फुटपाथ पर लगने वाली मंडी को हटाकर संवाद नगर हाकर्स झोन में शिप्ट करने के निर्देश दिए थे, उसी के चलेत मार्केट विभाग की टीम द्वारा शिफ्टिंग की कार्रवाई शुरू की जा रही है। कई लोग सुबह-सुबह वहां फुटपाथों पर सब्जी की दुकानें लगाने के लिए गाडियां लेकर पहुंचे तो निगमकर्मियों ने उन्हें देखते ही वहां से रवाना होने को कह दिया। कई लोग बहस करते नजर आए, लेकिन निगमकर्मियों ने वहां दुकानें नहीं लगने दीं।