भिंड। मैडम ! मैं पिछले 12 दिनों से रोजाना महिला थाने में एफआईआर लिखने के लिए चक्कर लगा रही हूं। लेकिन अभी तक एफआरआई दर्ज करना तो दूर की बात थाने में पदस्थ कर्मचारियों ने मेरी परेशानी तक को नहीं सुना है। बल्कि मेरी बात को सुने बिना ही कर्मचारी थाने में मुझे भगा देते हैं। यह बात मीरा कॉलोनी निवासी गुड्डी देवी ने महिला अपराध प्रकोष्ठ डीएसपी पूनम थापा को शिकायती आवेदन देते हुए कही।
पीडित ने डीएसपी थापा को बताया कि पिछले 20 साल से हाकिम सिंह, करन सिंह, गुड्डू सिंह मेरा शारीरिक शोषण करते आ रहे हैं, साथ ही उनके द्वारा आए दिन मेरे साथ मारपीट भी की जाती है। शारीरिक शोषण और मारपीट का जब भी मैंने विरोध किया तो यह लोग मुझे जान से मारने की धमकी देते हैं। वहीं इन लोगों का मेरे पति उम्मेद सिंह की हत्या में हाथ रहा है। यह लोग मेरी भी हत्या करा सकते हैं। इस बात को लेकर मैं मानसिक रूप से परेशान हूं। मेरी मांग है कि संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया जाए। साथ ही पति की हत्या के मामले की भी जांच कराई जाए।
भिण्ड
मैडम! 12 बार थाने के लगा चुकी हूं चक्कर, उसके बाद भी नहीं लिखी एफआईआर
- 09 Sep 2021