मंडला। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 मंडला-जबलपुर हाईवे पर अंजनिया के नजदीक एक ट्रक ब्रेक फेल होने की वजह से एक खड़े ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें ड्राइवर और कंडक्टर ट्रक में ही फंसे रह गए। उन्हें पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से निकाला। जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। दोनों को ही गंभीर रूप से घायल बताये गये हैं।
घटना के विषय में बताया गया है कि रायपुर से लोहा लेकर उत्तरप्रदेश जा रहा एक ट्रक का अंजनिया पहुंचने के पहले बड़ा घाट उतरते समय ब्रेक फेल हो गया। वह एक खड़े ट्रक से जा टकराया। इस हादसे में ट्रक चालक एवं परिचालक ट्रक में ही फंसे रह गए। उन्हें अंजनिया पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से केबिन को तोड़कर निकाला गया। चालक और परिचालक करीब आधे घंटे तक फंसे रहे। इस दौरान भीड़ जमा होने की वजह से नेशनल हाइवे में भी आवागमन बाधित हो गया। ट्रक के चालक का नाम चंद्रभान रैदास (29) पिता छंग्गू रैदास एवं परिचालक अवधेश रैदास (42) दोनों निवासी जिला मोहकर थाना भाकलपुर उतर-प्रदेश बताये गये हैं। इस हादसे में दोनों को ही गंभीर चोटें आई हैं। जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
राज्य
मंडला-जबलपुर हाईवे पर एक्सीडेंट, रायपुर से उप्र जा रहा ट्रक टकराया
- 21 Aug 2023