मंडला। मंडला में तांत्रिक क्रिया के लिए युवक के गले में फंदा लगाकर बिजली के पोल पर लटका दिया। इसके बाद शव को पत्थरों से बांधकर नदी में फेंक दिया। पुलिस ने तांत्रिक सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि फांसी की रस्सी के लिए हत्या को अंजाम दिया।
एएसपी डॉ. अमित वर्मा ने बताया, 15 जून को नेवरगांव में युवक का शव मिला था। उसकी पहचान राहुल भांवरे (32) के रूप में हुई थी। परिजन ने बताया था कि राहुल 12 जून की रात को घर से निकला था। उसने थोड़ी देर में वापस आने की बात कही थी। तभी से लापता था। शव मिलने के बाद एसडीओपी के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले की जांच की गई थी।
जांच में मिले सुराग और मुखबिर की सूचना पर 15 जून को ग्राम कौरगांव के रहने वाले दादी उर्फ सुखचेन यादव (23) को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। वह टूट गया और पूरी बात बता दी। पुलिस ने तीन आरोपियों को 16 जून को गिरफ्तार किया। आरोपी तांत्रिक को 18 जून को पकड़ा। इसके बाद 20 जून की रात को मामले का खुलासा किया।
पैसों की बारिश के लिए फांसी की रस्सी की जरूरत थी-
एएसपी डॉ. अमित वर्मा ने बताया, 12 जून को सुखचेन और उसके साथियों को ऐसी रस्सी की जरूरत थी, जिससे फांसी लगाई हो। इस रस्सी से वे तंत्र क्रिया कर पैसों की बारिश कराना चाहते थे। सुखचेन यादव ने सोनू उर्फ निशांत कछवाहा, प्रशांत कछवाहा और नितेश कछवाहा के साथ मिलकर फांसी की रस्सी हासिल करने का प्लान बनाया। सुखचेन अपने मोहल्ले से राहुल भांवरे को शराब पिलाने का कहकर तीन साथियों के साथ आॅटो में बहेलियाटोला ले गया। यहां चारों ने राहुल को जमकर शराब पिलाई।
पहले शराब पिलाई, फिर फांसी पर लटका दिया
राहुल को नशा चढ़ने के बाद आरोपियों ने उसे फंदे से बिजली के पोल पर लटका दिया। जब उन्हें लगा कि वह जिंदा है तो सोनू कछवाहा ने पत्थर से सिर में वार किया। शव आॅटो में रखकर बंजर पुल पर ले गए। यहां बोरी में पत्थर भरकर शव की पीठ पर बांध दिया और पुल से नदी में फेंक दिया। अगले दिन 13 जून की सुबह बिछिया से तांत्रिक दिलीप नामदेव को बुलाया। आरोपियों ने उसे फांसी की रस्सी देकर तंत्र क्रिया कराई। जब पैसों की बारिश नहीं हुई तो तांत्रिक ने कहा कि रस्सी खराब है। दूसरी लेकर आओ।
राज्य
मंडला में युवक को फंदे पर लटकाकर मारा, तांत्रिक ने कहा था-पैसों की बारिश होगी
- 22 Jun 2024