Highlights

राज्य

मंडला में सीएम शिवराज सिंह ने कहा- राहुल गांधी मिस-गाइडेड मिसाइल और कमलनाथ उद्योगपति सेठ

  • 11 Nov 2023

मंडला। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंडला से भाजपा प्रत्याशी संपतिया उइके के समर्थन में चुनावी जन सभा को संबोधित करने शुक्रवार को इंद्री पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी को जमकर आड़े हाथों लिया।
मुख्यमंत्री ने राहुल को मिस गाइडेड मिसाइल और कमलनाथ को उद्योगपति सेठ कह कर संबोधित किया। जनसभा के बाद मुख्यमंत्री बालाघाट जिले के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल बाबा आज मध्यप्रदेश आये हो तुम तो दोहरे चरित्र वाले हो। तुमने किसानों से कर्ज माफ करने के लिए कहा लेकिन उन्हें तुमने डिफॉल्टर बना दिया। तुम दिल्ली में बैठ कर उद्योगपतियों को गाली देते हो और यहां तुमने उद्योगपति सेठ कमलनाथ को मुख्यमंत्री का फेस बना दिया।
सीएम शिवराज ने जनसभा में अपनी सरकार के काम गिनाए और लोगों से भाजपा प्रत्याशी संपतिया उईके के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी संपतिया उइके, भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता एवं आम लोग उपस्थित रहे।