इंदौर। जूनी इंदौर ब्रिज पर तेज रफ्तार कार पलट गई। कार में दो युवक और तीन युवतियां सवार थीं। कार पलटने के बाद सभी कार छोडक़र भाग गए। दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। कार को थाने ले जाया गया है।
पुलिस का कहना है घटना माणिक बाग ब्रिज से चोइथराम तरफ जाने वाले रास्ते की है। कार ड्रायवर की लापरवाही के चलते पलटी है। कार की स्पीड काफी तेज थी। कार के पलटने के बाद स्थानीय लोग पहुंचे। कार में युवक और युवतियां फंसे थे। उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद वह मौके पर ही कार छोडक़र चले गए। बाद में पुलिस ने इन्हें रास्ते से पकड़ लिया है। कार में शराब की बॉटलें भी मिली हैं। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सभी नशे में थे।
इंदौर
माणिक बाग ब्रिज पर कार पलटी, नशे में धुत थे कार सवार दो युवक तीन युवती
- 29 Feb 2024