सपना के निधन की खबर तब सामने आई, जब डांसर प्रीती का 29 अगस्त को रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया. इस लड़की को 'जूनियर सपना' के नाम से जाना जाता था. कई लोगों को लगा कि यह सपना चौधरी के निधन की खबर है. ऐसे में उन्होंने बातें बनानी शुरू कर दीं और सपना चौधरी उनके निशाने पर आ गईं. अब हाल ही में सपना चौधरी ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है. डांसर ने कहा, "मैं इन खबरों की आदी हो चुकी हूं. पिछले पांच से छह सालों में कई लोगों ने मुझे मार दिया है. जब ऐसा पहली बार हुआ था तो मैं बहुत घबरा गई थी और स्ट्रेस में आ गई थी, लेकिन अब इनकी आदी हो चुकी हूं और रिएक्ट नहीं करती हूं. अब तो ऐसा लगने लगा है कि हर साल मेरी मौत की खबर आनी ही है.
मनोरंजन
मौत की अफवाह पर बोलीं सपना चौधरी, कभी एक्सीडेंट में, कभी गोली मार देते हैं
- 16 Sep 2021