Highlights

उत्तर-प्रदेश

मृत मां को छोड़कर अस्पताल से भागा बेटा, दारोगा ने किया अंतिम संस्कार

  • 20 Oct 2023

लखनऊ. लखनऊ में एक शख्स मृत मां को छोड़कर अस्पताल से फरार हो गया. दो दिन तक पुलिस ने उसे खोजने की कोशिश की लेकिन वो नहीं मिला. उसका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ जा रहा था. आखिर में पुलिस ने बेटे का फर्ज निभाया और मृत महिला का अंतिम संस्कार करवाया. इस घटना के बाद लोग पुलिसकर्मियों की सराहना कर रहे हैं. स्थानीय लोगों में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक, 14 अक्टूबर को आशियाना निवासी 65 साल की एक महिला को उसके बेटे ने लोकबंधु अस्पताल में भर्ती करवाया था. लेकिन दो दिन पहले बीमार महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जैसे ही डॉक्टरों ने महिला के बेटे को इसकी सूचना दी वो गायब हो गया. 
साभार आज तक