जबरन खरीदना चाहता है पीडि़त की जमीन, खुद की जमीन पर ही नहीं करने दे रहा खेती
शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र के पटेवरी गांव का रहने वाला रामनरेश आदिवासी अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा। पीडि़त का कहना था कि उनके गांव का पूर्व सरपंच अमर चंद्र धाकड़ उनकी 40-45 बीघा जमीन को उनसे जबरन खरीदना चाहता है। यही कारण है कि वह सजातीय आदिवासी शिवदयाल, रामहेत, परशुराम से उन्हें परेशान करवा रहा है। पीडि़त के अनुसार वह और उसके साथी उसे दो साल से उसी की जमीन नहीं जोतने दे रहे हैं। रामनरेश के अनुसार अमर चंद्र धाकड़ खुद को मंत्री सुरेश राठखेड़ा का रिश्तेदार बताता है और कहता है कि तुम चाहो वहां चले जाओ, मेरा कुछ नहीं होने वाला।
मंत्री के यहां भी गया लेकिन नहीं हुई सुनवाई
पीडि़त के अनुसार वह अपनी गुहार लेकर मंत्री सुरेश राठखेड़ा के यहां भी गया था। उसने मंत्री से गुहार लगाई कि मेरा परिवार भूखा मरने की कगार पर आ गया है, लेकिन मंत्री के आश्वासन के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हुई।
मंत्री बोले
आदिवासी समाज मेरा परिवार है, अगर कोई धाकड़ खुद को मेरा रिश्तेदार बताकर जबरन किसी आदिवासी को परेशान करता है तो उस पर स्नढ्ढक्र होनी चाहिए। मैं इस मामले को दिखवाता हूं, किसी आदिवासी के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा।
- सुरेश धाकड़, पोहरी विधायक, राज्यमंत्री
शिवपुरी
मंत्री का धौंस दिखाकर कर रहा परेशान
- 02 Feb 2022