आगरा। कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के बेटे ने देहली गेट स्थित एक हॉस्पिटल में संचालित मेडिकल स्टोर पर नकली इंजेक्शन बेचने का आरोप लगाया है। उनकी शिकायत पर गुरुवार को ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। ड्रग विभाग ने संबंधित इंजेक्शन की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। शहर के एक नामी अस्पताल में संचालित मेडिकल स्टोर से रोजाना मरीज और तीमारदार लाखों रुपये की दवाएं खरीदते हैं। लोगों ने पहले भी शिकायतें की लेकिन ड्रग विभाग सोता रहा। जब कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के बेटे अलौकिक उपाध्याय ने यहां ठगी किए जाने और मरीज के जीवन से खिलवाड़ किए जाने की शिकायत की तो प्रशासन हरकत में आ गया।
कैबिनेट मंत्री के बेटे की शिकायत पर ड्रग विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की। असल में कैबिनेट मंत्री के पुत्र अलौकिक उपाध्याय अपनी पत्नी के इलाज से जुड़े इंजेक्शन संबंधित मेडिकल स्टोर से खरीद रहे थे। मंत्री पुत्र कई दिन से पत्नी को इंजेक्शन लगवा तो रहे थे मगर फायदा नहीं मिल रहा था। फिर उन्हें जानकारी हुई कि मेडिकल स्टोर से उन्हें नकली दवाएं बेची जा रही हैं तो उन्होंने इसकी शिकायत प्रशासन से कर दी। ड्रग विभाग ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर कई सैंपल जब्त किए हैं और स्टॉक की जांच की जा रही है।
कैबिनेट मंत्री के बेटे अलौकिक उपाध्याय द्वारा कई दिनों से यहां इंजेक्शन खरीदकर अपनी पत्नी को लगवाये जा रहे थे लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा था। इस पर उन्हें शंका हुई और इंजेक्शन लगाने वाले डाक्टर सहित अन्य लोगों से बातचीत की। सलाह लेने के बाद उन्होंने इंजेक्शन खरीद की इनवॉइस और बैच नंबर का मिलान किया तो दोनों अलग-अलग थे। इससे पता चला कि इंजेक्शन नकली है।
औषधि के सहायक आयुक्त, अखिलेश जैन ने कहा कि सूचना पर एडीएम सिटी और ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर पर जांच की। कोल्ड चेन की सुविधा न होने के कारण इंजेक्शन की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। सैंपल की जांच होगी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान
आगरा
मंत्री के बेटे को बेच दिए नकली इंजेक्शन!
- 19 May 2023