Highlights

मंदसौर

मंत्री को सुनाई खरी-खोटी, राशन माफियाओं के खिलाफ धरना, मंत्री डंग को उल्टे पांव लौटना पड़ा

  • 23 Mar 2022

मंदसौर। मंदसौर के सीतामऊ में राशन माफियाओं के खि़लाफ चल रहे धरने को खत्म करवाने पहुंचे क्षेत्र के विधायक व मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग को धरना दे रहे लोगों ने जमकर खरी खोटी सुनाई और चलता कर दिया। नाराज लोगों को मनाने गए मंत्री को उल्टे पांव लौटना पड़ा, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खैर मंत्री जी के यहां से लौटने के बाद आनन-फानन में अपर कलेक्टर आर.पी. वर्मा धरना स्थल पहुंचे और लोगों को समझा बूझाकर धरना खत्म करवाया। वहीं धरने के बीच अनशन पर बेठे नगर के अरविंद चौहान को ज्यूस पिलाकर अनशन भी तुडवाया।
यहा है पूरा मामला
बीते 10 फरवरी को सीतामऊ के लदुना रोड स्थित भँवर लाल राठौड़ के तोल कांटे से बडी मात्रा में सरकारी गेंहु और चावल होने की जानकारी हिन्दू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को दी थी। मामले में नायब तहसीलदार टीना मालवीय समेत प्रशानिक अधिकारी पहुचें, तो तौल कांटे पर करीब 15 कट्टे गेंहु जब्त किया गया। लेकिन जिम्मेदारों पर बिना कार्रवाई किए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया । अधिकारियों ने जब्त पीडीएस राशन के एक गोदाम को सील किया था, लेकिन गले दिन गोदाम के ताले टूटे मिले।
इससे हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं का आक्रोश सातवें आसमान पर चला गया। कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया, तब निष्पक्ष कार्रवाई की बात कही गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धरना शुरू किया, तब भी सुनवाई नहीं हुई तो आमरण अनशन शुरू किया। मंगलवार को एक युवक की तबियत बिगड़ी तो मंत्री हरदीप सिंह डंग मामले का सुलझाने पहुंचे थे। हालांकि बाद में एडीएम आर. पी. वर्मा धरना स्थल पहुंचे और अगले 15 दिनों में निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त करवाया।