कांग्रेस के पूर्व विधायक बोले- जनता के पैसों का दुरुपयोग, मंत्री का जवाब- वे पात्र
हरदा । तीर्थ दर्शन योजना शुरू होते ही इसमें गड़बड़ियां सामने आने लगीं। मुरैना में एसपी के पिता के तीर्थ दर्शन योजना के हितग्राही के तौर पर जाने का मामला सामने आने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। अब हरदा में भी तीर्थ दर्शन योजना को लेकर बवाल मचा हुआ है।
कांग्रेस के पूर्व विधायक रामकिशोर दोगने ने आरोप लगाया कि कृषि मंत्री कमल पटेल की सास और करीबी रिश्तेदार तीर्थ दर्शन योजना के हितग्राही के तौर पर सरकारी खर्चे पर यात्रा करने गए हैं। रेलवे स्टेशन पर मंत्री ने अपनी सास और बाकी यात्रियों को ट्रेन में बैठाकर रवाना किया।
कांग्रेस के पूर्व विधायक रामकिशोर दोगने ने मुख्यमंत्री से कमल पटेल को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है, दोगने ने कहा,
मंत्री कमल पटेल आप जनता की सेवा के लिए चुने गए हैं। लेकिन, आप तो अपने परिवार के लोगों को तीर्थ यात्रा करा रहे हैं। एक एसपी के पिता तीर्थ यात्रा पर चले गए तो उन्हें सस्पेंड कर दिया। अब आपके साथ क्या कार्रवाई होनी चाहिए। मेरी सीएम से निवेदन है कि ऐसे मंत्री को हटा देना चाहिए, जो परिवार के सदस्यों को सरकारी खर्चे से तीर्थ यात्रा कराए। खुद ट्रेन पर छोड़ने जाएं, फोटो खिंचाएं। आप सिर्फ सरकार के पैसों का लाभ ले रहे हैं और भ्रष्टाचार कर रहे हैं। जनता के पैसों का दुरुपयोग न करें। जिस प्रकार एसपी के पिता पर कार्रवाई की, ऐसे ही इनके ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिए।
तीर्थ दर्शन योजना को लेकर हरदा से क्यों उठा विवाद
दरअसल हरदा जिला प्रशासन ने तीर्थ दर्शन योजना के तहत हरदा जिले के 300 यात्रियों को तीर्थ यात्रा पर भेजा। जिला प्रशासन की इस लिस्ट के अनुसार इस यात्रा में जो यात्री तीर्थ यात्रा पर गए उनमें कृषि मंत्री कमल पटेल की सास सरजू बाई, मंत्री के साले नर्मदा प्रसाद पटेल तीर्थ दर्शन योजना के हितग्राही के तौर पर तीर्थ दर्शन करने गए हैं। इनके अलावा कृषि मंत्री कमल पटेल के निज सहायक कन्हैया कुशवाहा पिता शिवप्रसाद और मां रुखमणी के साथ सुनीता कुशवाहा और कन्हैया का बेटा सागर अटेंडर बनकर साथ गए हैं। कृषि मंत्री की सास के अटेंडर के तौर पर कमल पटेल के साले की पत्नी राधाबाई यात्रा में गई हैं। वहीं एक ग्रामीण रामरतन के अटेंडर के तौर पर उनके साले नर्मदा प्रसाद पटेल तीर्थ यात्रा करने गए हैं।
जिला कांग्रेस के प्रवक्ता आदित्य गार्गव और खिरकिया ब्लॉक यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि तीर्थ दर्शन योजना के हितग्राहियों की लिस्ट में भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन गुप्ता उनकी पत्नी मोना गुप्ता विधायक प्रतिनिधि हर्षिका राजपूत के पति विनय राजपूत और खिरकिया नगर परिषद के पार्षद पति संजय यादव, हेमंत जोशी, रौनक चौरे, शांतिलाल मालाकार जैसे कई संपन्न लोग और प्रभावशाली नेता यात्रा में गए हैं।
मंत्री पटेल बोले- हम बीजेपी-कांग्रेस नहीं देखते, जो पात्र है, वो तीर्थ करने गया
इस मामले पर मंत्री कमल पटेल का कहना है कि- कांग्रेस के लोगों को पहले ये बताना चाहिए कि उनकी सरकार थी तो किसी को तीर्थ यात्रा कराई क्या? कांग्रेस ने तीर्थ दर्शन योजना, संबल योजना बंद कर दी थी। मैं कांग्रेस के लोगों से ये पूछना चाहता हूं कि क्या किसी का रिश्तेदार होना गुनाह है। जो इनकम टैक्स पेयर नहीं हैं वे सब लोग तीर्थ दर्शन योजना में पात्र हैं। मेरे ससुराल वाले आयकर दाता नहीं हैं। और दूसरी बात जिन लोगों ने आवेदन किए हैं और प्रशासन ने अगर उन्हें पात्रता सूची में शामिल किया तो वो लोग यात्रा करने गए हैं। हम इसमें भेदभाव नहीं करते कि कौन बीजेपी वाला और कौन कांग्रेसी। हमारा तो उद्देश्य है कि सभी दलों के लोग और आम जनता के लोग तीर्थ करके आएं। कांग्रेस ने अपनी सरकार में किसी को तीर्थ कराए हों तो बताए।\
हरदा
मंत्री की सास सरकारी खर्च पर तीर्थ यात्रा पर रवाना
- 30 Jan 2023