सीएम ने राज्यपाल को सौंपी लिस्ट
कृष्णा गौर, सिलावट, सारंग और राकेश सिंह को फोन पर सूचना
भोपाल। मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार आज होने जा रहा है। संभावना है कि मंत्रिमंडल के पहले विस्तार में 28 मंत्री शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर साढ़े 3 बजे राजभवन में होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सुबह करीब सवा 9 बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल को उन विधायकों के नाम सौंपे हैं, जो मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। जिन विधायकों को मंत्री बनाया जा रहा है, उन्हें फोन पर सूचना देकर राजभवन में मौजूद रहने को कहा गया है। उधर, मंत्रिमंडल को लेकर उन विधायकों में तो खुशी है, जिनका नाम इसमें शामिल हैं, लेकिन वे जरूर गम में हैं, जिन्हें उम्मीद थी कि वे अबकी बार मंत्री बनेंगे।
उधर, मुख्यमंत्री यादव मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह से पहले इंदौर आ रहे हैं। यहां वे कनकेश्वरी धाम परिसर में हुकुमचंद मिल के मजदूरों के बकाया भुगतान कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे। वे श्रमिकों को संबोधित भी करेंगे।
मंत्रिमंडल में कितने और कौन-कौन से विधायक शामिल होंगे, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। राजभवन से बाहर निकलते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया से कहा, 'आज दोपहर साढ़े तीन बजे माननीय राज्यपाल नए मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व और सीनियर नेताओं के मार्गदर्शन में नया मंत्रिमंडल प्रदेश की बेहतरी के लिए काम करेगा।
मंत्रिमंडल से जुड़े अपडेट्स...
पूर्व सांसद और जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक राकेश सिंह को भोपाल से आज सुबह फोन आया। इसके कुछ देर बाद ही वे भोपाल के लिए रवाना हो गए।
भोपाल की गोविंदपुरा विधानसभा सीट से विधायक कृष्णा गौर, नरेला विधायक विश्वास सारंग और सांवेर से विधायक तुलसीराम सिलावट को फोन पर मंत्रिमंडल में शामिल होने की सूचना मिल गई है।
राजभवन में नए मंत्रियों के लिए 28 कुर्सियों की व्यवस्था की गई है।
ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
एंदल सिंह कंसाना
नारायण सिंह कुशवाहा
प्रद्युम्न सिंह तोमर
तुलसी सिलावट
कैलाश विजयवर्गीय
प्रहलाद पटेल
राकेश सिंह
प्रभुराम चौधरी
अर्चना चिटनीस
संपतिया उईके
हेमंत खंडेलवाल
चेतन कश्यप
ब्रजेंद्र प्रताप सिंह
कुंवर सिंह टेकाम
गोविंद सिंह राजपूत
प्रदीप लारिया
घनश्याम चंद्रवंशी
इंदर सिंह परमार
ऊषा ठाकुर
विश्वास सारंग
संजय पाठक
मालिनी गौड़ या रीति पाठक
राकेश शुक्ला या अमरीश शर्मा
निर्मला भूरिया या नागर सिंह
विक्रम सिंह या दिव्यराज सिंह
कृष्णा गौर या रामेश्वर शर्मा
राव उदय प्रताप
नड्डा से मिले सीएम डॉ. मोहन यादव
इससे पहले सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार शाम को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि सोमवार को दोपहर 3.30 बजे मध्यप्रदेश के नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा के नेतृत्व में हम फिर से विकास के लिए डबल इंजन सरकार चलाएंगे।
भोपाल
मंत्रिमंडल विस्तार - कहीं खुशी, कहीं गम, शपथ ग्रहण के पहले सीएम यादव इंदौर में
- 25 Dec 2023