Highlights

भोपाल

मंत्रियों के लिए आएंगीं 25 नई चमचमाती गाड़ियां, इसी माह सरकार के बेड़े में शामिल होंगी नई इनोवा क्रिस्टा

  • 22 Jun 2024

 भोपाल। मोहन यादव सरकार के मंत्रियों के लिए 25 नई चमचमाती गाड़ियां इसी माह के अंत तक भोपाल आ जाएंगी। मंत्रियों के लिए नई गाड़ियों की खरीदी जैम पोर्टल के माध्यम से की जा रही है जिसकी डिलिवरी के लिए अगस्त की डेट मिली है पर मंत्री इसी माह गाड़ियों की डिमांड कर रहे हैं जिसके चलते सरकार ने जून अंत तक कम्पनी को नई गाड़ियां उपलब्ध कराने के लिए लिखा है। इसके पहले पांच मंत्रियों को नई गाड़ियां पहले ही मिल चुकी हैं। राज्य सरकार मंत्रियों को इनोवा क्रिस्टा गाड़ी उपलब्ध कराती है जो लंबी दूरी के सफर के लिए आरामदायक मानी जाती है। स्टेट गैराज के अधीक्षक के अधीक्षक आदित्य रिछारिया के अनुसार जून अंत तक गाड़ियों की डिलिवरी मिलने की उम्मीद है।
पांच करोड़ में आएंगी -
मोहन सरकार के मंत्रियों के लिए जो गाड़ियां खरीदी जा रही हैं उनकी कुल कीमत पांच करोड़ रुपए है। एक गाड़ी की औसत कीमत बीस लाख रुपए के करीब बताई जा रही है जो 25 मंत्रियों के लिए पांच करोड़ के आंकडे़ तक पहुंच जएगी।
छह जून से मिली हैं मंत्रियों को गाड़ियां
लोकसभा चुनाव आचार संहिता के दौरान आपात जनसेवा की परिस्थितियों को छोड़ चुनाव आयोग ने बाकी परिस्थितियों में मंत्रियों के सरकारी वाहन के उपयोग पर रोक लग रखी थी। अब आचार संहिता खत्म होने के बाद 6 जून को इसके लिए आर्डर जारी किए गए हैं जिसके बाद मंत्री सरकारी वाहन से सफर कर रहे हैं।