Highlights

इंदौर

मंत्री सिलावट के प्रयासों से होगा न्याय नगर पुल का चौड़ीकरण

  • 06 Jan 2022

कनाडिय़ा ग्राम में पाईप कल्वर्ट का निर्माण होगा, प्रक्रिया आरंभ
इंदौर। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 76 में पुल का चौड़ीकरण एवं पाइप कल्वर्ट निर्माण का कार्य प्रशस्त हो गया है। इन कार्यों से कनाडिय़ा, बेगमखेड़ी, चौहानखेड़ी, गारी पिपलिया सहित अन्य गांव लाभान्वित होंगे। नगर पालिक निगम के पुल प्रकोष्ठ विभाग द्वारा न्याय नगर पुल की डिजाइन एवं चौड़ीकरण कार्य तथा कनाडिय़ा ग्राम में चौहानखेड़ी सेवाकुंज अस्पताल के पास पाईप कल्वर्ट के निर्माण कार्य हेतु निविदा जारी कर दी गई हैं।
पुल के डिजाईन एवं चौड़ीकरण कार्य का अनुमान पत्रक एक करोड़ 62 लाख रुपए है। कार्य की समयावधि 8 माह है। इसी तरह पाईप कल्वर्ट के निर्माण कार्य का अनुमान पत्रक 59 लाख 42 हजार 480 रुपए है।