Highlights

राजगढ़

मंत्री-सांसद रोकते रहे, कांग्रेस एमएलए बोलते रहे

  • 30 Sep 2022

राजगढ़। राजगढ़ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंच पर उस वक्त सियासी ड्रामा देखने को मिला, जब राजगढ़ के कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर मंच से भाषण दे रहे थे। उन्होंने मंच पर शिवराज सिंह के सामने पूर्व सीएम कमलनाथ की जमकर तारीफ कर दी, साथ ही जिस मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन करने सीएम शिवराज सिंह यहां आए थे, उसे मंजूर करने का श्रेय कमलनाथ को दिया।
खास बात ये है कि कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर जब भाषण दे रहे थे, तब उनके 2 मिनट के भाषण में जिले के प्रभारी मंत्री मोहन यादव और सांसद रोडमल नागर उन्हें रोकते-टोकते रहे। उन्हें करीब 6 बार रोकने की कोशिश की, कांग्रेस विधायक का भाषण जल्द खत्म कराने के लिए सांसद और प्रभारी मंत्री उनके पीछे खड़े हो गए। लेकिन कांग्रेस विधायक नॉनस्टॉप बोलते रहे।
कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर अपनी बात पूरी कर सीधे सीएम शिवराज के पास ही कुर्सी पर बैठकर उनसे चर्चा करने लगे, वे सीएम को स्थानीय समस्याएं बताने लगे, तभी मंत्री मोहन यादव ने उन्हें कुर्सी से उठा दिया और सीएम के पास खुद बैठ गए। ये वाकया बुधवार को सीएम शिवराज सिंह के राजगढ़ दौरे के दौरान हुआ, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
राजगढ़ में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को यहां आए थे। इसको लेकर राजगढ़ में एक बड़ा कार्यक्रम रखा गया था। राजगढ़ के कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि - हमारे यहां आज मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन करने मुख्यमंत्री जी आए हैं। आप सब लोग उनका ताली बजाकर जोरदार स्वागत कीजिए। ऐसा मौका बार-बार नहीं आता है। मैं क्षेत्र की कुछ मांगें उनके सामने रखता हूं, माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं कि मुख्यमंत्री जी हमारा जिला पिछड़ा है, यहां के लोग मेहनत और मजदूरी करने आज भी बाहर जाते हैं। यहां एक उद्योग लगवाएं ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। जिले में कृषि महाविद्यालय खोला जाए, क्योंकि हमारा जिला कृषि प्रधान जिला है। होंडा माता मंदिर का काम बंद पड़ा है, उसके लिए राशि उपलब्ध करवाई जाए, ताकि वह निरंतर कार्य जारी रहे'।