सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ फिल्म ह्यरईसह्ण बनाने वाले निर्देशक राहुल ढोलकिया की क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक ह्यशाबास मिठूह्ण से छुट्टी हो गई है। राहुल ढोलकिया इससे पहले भी ये फिल्म एक बार छोड़ चुके हैं लेकिन तब फिल्म में लीड किरदार कर रहीं तापसी पन्नू उन्हें मनाकर फिल्म मे वापस ले आई थीं। पर इस बार राहुल को फिल्म ह्यशाबास मिठूह्ण से इसकी प्रोडक्शन कंपनी वॉयकॉम18 ने बाहर का रास्ता दिखाया है। फिल्म के नए निर्देशक अब सृजित मुखर्जी होंगे जिनकी पिछली हिंदी फिल्म ह्यबेगम जानह्ण बॉक्स आॅफिस पर सुपरफ्लॉप रही थी।
मनोरंजन
मिताली राज की बायोपिक का बदला कप्तान, सृजित मुखर्जी होंगे नए निर्देशक
- 23 Jun 2021