इंदौर में डॉक्टर्स ने ब्रैड डेड घोषित किया, रास्ते में दोबारा जिंदा हुआ, धार में डॉक्टर्स ने फिर मृत घोषित किया
धार। धार के नालछा निवासी एक अधेड़ को हार्ट अटैक के कारण इंदौर में भर्ती कराया। दोपहर 1.30 बजे डॉक्टर्स ने उसे ब्रैड डेड घोषित कर दिया। परिजन उसे गांव लेकर आ रहे थे। और गांव में अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गई। इस दौरान रास्ते में अधेड़ जग गया और पानी पिया। परिजन वापस अस्पताल लेकर आए लेकिन डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नालछा के रहने वाले संतोष (52) को मंगलवार शाम अचानक हार्ट अटैक आया था। परिजन रात 10 बजे उसे निजी अस्पताल लेकर आए। लेकिन 2 घंटे बाद संतोष को इंदौर रेफर कर दिया। रात 1 बजे मुकेश को गोकुल दास अस्पताल लेकर आए थे। जहां उसे भर्ती कर लिया गया। लेकिन डॉक्टर ने बुधवार दोपहर डेढ़ बजे संतोष को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भाई मुकेश ने बतया कि फिर हमने गांव में सूचना दी। वहां अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई और हम उन्हें लेकर गांव के लिए निकल गए। लेकिन इसी दौरान राऊ के पास भइया की धड़कने चलने लगीं। उनके बेटे संदीप ने उन्हें पानी पिलाया। फिर हम उन्हें धार के अस्पताल ले गए। डॉक्टर इलाज करने लगे और थोड़ी देर बाद उन्होंने भी संतोष को मृत घोषित कर दिया। मृतक संतोष का एक बेटा और एक बेटी है।
इंदौर
मृत व्यक्ति की चली धड़कनें और पिया पानी
- 21 Apr 2022