Highlights

बिहार

मोतिहारी में अब तक 32 की मौत, एक की कोर्ट में पेशी के बाद निधन

  • 17 Apr 2023

मोतिहारी में जहरीली शराब से हो रही मौतों का सिलसिला जारी है। शुक्रवार की शाम से लेकर अब तक 32 लोगों की जान जा चुकी है। मरने वाले सभी लोग हरसिद्धि, पहाड़पुर, तुरकौलिया, सुगौली और रघुनाथपुर के रहने वाले हैं। रविवार को शराब मामले में गिरफ्तार एक आरोपी की मौत चौंकाने वाली थी। दरअसल, शनिवार की शाम शराब के नशे में पुलिस ने किया था। रविवार को कोर्ट में पेशी के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर देख डॉक्टर ने किया हायर सेंटर रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। उसकी पहचान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही गांव निवासी 60 वर्षीय मुन्नी पटेल के रूप में हुई।
इधर, मोतिहारी जिला प्रशासन ने 22 लोगों की पुष्टि की है। इसमें 6 का पोस्टमार्टम कराया गया है। मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 5 थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है। रघुनाथपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार, तुरकौलिया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, हरसिद्धि थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, पहाड़पुर थानाध्यक्ष अभिनव दुबे और सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा शामिल हैं। वहीं 70 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
इधर, इस मामले में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विजय सिन्हा ने कहा कि शराब कांड में अनाथ हुए बच्चे और विधवा का क्या गुनाह है। सरकार को इन्हें मुआवजा और रोजगार देना चाहिए। उन्होंने पूछा आखिर कितने मौत के बाद सीएम नीतीश कुमार होश में आएंगे। जहरीली शराब का जिम्मेदार कौन है? इसकी समीक्षा क्यों नहीं की जा रही है? भाजपा इस मामले की न्यायिक जांच की मांग करती है। 
साभार अमर उजाला