DGR @ एल. एन. उग्र
इंदौर। गत दिवस श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति के सभागार में श्री सत्य नारायण सत्तन जी द्वारा रचित ग्रंथकाव्य 'मंथरा' के स्वरगान की प्रस्तुति की तीसरी श्रृंखला संपन्न हुई । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री राजेश तिवारी अध्यक्ष श्री परशुराम सेना पूर्वी क्षेत्र, अध्यक्षता श्री दीपक शर्मा अध्यक्ष श्री परशुराम सेना महानगर इंदौर के द्वारा की गई । अतिथियों को एवं स्वरगान करने वाले पुष्पेंद्र पुष्प को मंचासीन कराया गया । अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम प्रारंभ किया गया सरस्वती वंदना अपनी सुमधुर आवाज में डॉक्टर दीप्ति गुप्ता द्वारा की गई । अतिथियों का स्वागत समिति की ओर से , सूत्रधार - संयोजक एल.एन .उग्र एवम श्री पुष्पेंद्र दुबे द्वारा पुष्पहार से किया गया । तत्पश्चात पुष्पेंद्र पुष्प द्वारा मंथरा गान की प्रस्तुति दी गई जिसमें मंथरा के चरित्र तथा उसके कृतित्व पर प्रकाश डाला ।अपने स्वर में मंथरागान को प्रस्तुत किया गया । जिसकी सभी ने हर्ष ध्वनि के साथ प्रशंसा की । अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री राजेश तिवारी जी द्वारा पुष्पेंद्र पुष्प के
' मंथरागान ' की प्रशंसा की उसे अद्भुत बताया । वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री दीपक शर्मा श्री परशुराम सेना महानगर इंदौर द्वारा इस रोचक प्रस्तुति के लिए स्वयं को उपस्थित होने के लिए गौरव मय बताया । इसके पश्चात कार्यक्रम में अतिथियों एवं सभी श्रोताओं के लिए आभार श्री पुष्पेंद्र दुबे जी द्वारा व्यक्त किया गया । कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध महानुभाव साहित्यकारों एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ । संचालन काव्य रस परिवार के संस्थापक श्री राजेंद्र पांडे तपन द्वारा किया गया ।
इंदौर
"मंथरागान - एक अभियान" की तीसरी श्रृंखला संपन्न हुई
- 31 Jan 2024