इंदौर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर आज 17 सितम्बर को चिन्हित दिव्यांगजनों को 10 लेपटॉप, 10 ट्रायसाइकिल, 5 बेटरीयुक्त ट्रायसाइकिल, 20 व्हीलचेयर, 20 डिजिटल हियरिंग ऐड, 10 टीचर लर्निग मटेरियल, 10 लीगल गार्जियनशिप के प्रमाण पत्रों का वितरण सांसद श्री शंकर लालवानी, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल, सँयुक्त संचालक सामाजिक न्याय की उपस्थिति में प्रीतमलाल दुआ सभागृह (कला- वीथिका हाल) रीगल चौराहा में किया गया।
इस अवसर पर स्वागत गीत और बर्थडे गीत अनुभूति सेवा विजन समिति के दिव्यांग बच्चों के द्वारा म्युजिक सिस्टम पर गाया गया। डेफ (मूकबधिर) नृत्यांगना सुश्री बुलबुल पंजारे (नादयोग ग्रुप) द्वारा जननी जन्म भूमि गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आये सभी दिव्यांगजनों एवं उनके परिजनों को स्वाल्पाहार दिया गया। युगपुरुष धाम बौद्धिक विकास केंद्र के बौद्धिक दिव्यांगजनों ने भी जन्मदिन मनाया।
इंदौर
मोदी के जन्मदिन पर दिव्यांगों को बांटी ट्रायसिकल व लेपटॉप
- 18 Sep 2021