Highlights

इंदौर

मंदिर पर होर्डिंग को लेकर हिंदूवादियों का हंगामा

  • 27 Jul 2023

मौके पर पहुंची पुलिस ने फाड़ा, देर रात एफआईआर
इंदौर। जवाहर मार्ग पर तारकेश्वर मंदिर पर एक वर्ग विशेष के होर्डिंग से बवाल मच गया। सूचना मिलते ही हिंदूवादी मौके पर पहुंचे और साथ में पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने यहां कार्रवाई करते हुए मंदिर पर लगे सभी झंडे-बैनर हटा दिए। पुलिस ने हिंदूवादी नेताओं को समझाइश दी। घटनाक्रम के बाद सराफा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई।
सराफा पुलिस के मुताबिक दिलीप पिता रमेश गेहलोत की शिकायत पर धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने की शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने शकील चौहान, महाराज तथा इरफान चौहान सहित अन्य के फोटो छपे हुए थे। होर्डिंग के नीचे मिनजानिब बाबू भाई मित्र मण्डल लिखा हुआ है। इस मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने 295, 505 की धाराओं में अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है।
जवाहर मार्ग पर चार थानों की सीमा लगती है। जिस समय हिंदूवादियो ने हंगामा किया। वहां पढऱीनाथ टीआई राजकुमार कोरी बंबई बाजार पुलिस चौकी पर खड़े थे। वे तुरंत फोर्स के साथ यहां पहुंचे और ठेले पर खड़े होकर होर्डिंग उतारने लगे। हिंदूवादी इस बात पर भी शांत नहीं हुए। वे पोस्टर में लगे फोटो वाले लोगों पर केस दर्ज करने के साथ गिरफ्तारी की मांग करने लगे। विवाद बढ़ता देख अन्य पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने हिंदूवादियो को सराफा थाने बुलाया। जिसके बाद रात में अज्ञात लोगों पर कारवाई की गई।