Highlights

गुना

मंदिर में तोड़फोड़, शिवलिंग उखाड़ा, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम, पुलिस बल तैनात

  • 02 Feb 2024

गुना। गुना जिले के बमोरी में अज्ञात लोगों ने शिव मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। मंदिर में स्थापित शिवलिंग भी उखाड़ दिया। गुरुवार सुबह मंदिर की हालत देख लोग सड़क पर उतर आए। गुस्साए लोगों ने बमोरी के मुख्य चौराहे पर चक्काजाम कर दिया है। हालात बिगड़ते देख मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। मंदिर बमोरी के आउटर इलाके में है। बताया जा रहा है कि देर रात इस मंदिर में नुकसान पहुंचाया गया है। लोग आरोपियों का पता लगाकर उनके घर गिराने की मांग कर रहे हैं।
बमोरी थाना प्रभारी अरविंद गौड़ ने बताया कि लोगों ने आशंका व्यक्त की है कि 5-6 लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में 5-6 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मंदिर रास्ते के वीडियो फुटेज चेक कर रही है। एसडीओपी विवेक अष्ठाना ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात चल रही है।
एफआईआर में गांव के 7 लोगों पर जताया शक
बमोरी के सौरभ किरार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि नई टंकी के सामने शिव मंदिर बना हुआ है। आज सुबह 5 बजे वह मंदिर के पास से गुजर रहे थे। देखा तो शिवजी की पिंडी और नंदी भगवान की मूर्ति टूटी पड़ी थी। सौरभ ने कहा कि उन्हें शक है कि शाहरुख, रिहान, वफाती, अनवर, जीशान, बिट्टू, रहीश ने मंदिर की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किया है। ये लोग गांव में रात 12 - 1 बजे तक घूमते रहते हैं।