Highlights

इंदौर

मंदिर में मिले मांस के टुकड़े

  • 19 Jun 2024

पुलिस अधिकारी बल के साथ मौके पर पहुंचे, पुलिस बोली- कुत्ते कहीं और से लाए टुकड़े
इंदौर।  आजाद इलाके में बुधवार सुबह एक मंदिर में मांस के टुकड़े मिले हैं। सूचना के बाद पुलिस बल पहुंचा है। मंदिर की सफाई करवाई जा रही है।
मामला स्कीम नंबर 94 का है। यहां एक शिव मंदिर पर मांस के टुकड़े मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही एसीपी आशीष पटेल और टीआई नीरज मेड़ा सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। चारों तरफ से बैरिकेड्स लगाकर ट्रैफिक की आवाजाही रोक दी गई। मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए। टीआई नीरज मेड़ा का कहना है कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार कुछ कुत्तों ने वहां शव के टुकड़े लाकर डाले हैं। संभवत. वे कहीं और से लाकर यहां खा रहे होंगे। फिर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है।
दरअसल शहर के अल्पसंख्यक बहुल इलाके में एक मंदिर में मवेशी के टुकड़े मिलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि बाद में पता चला कि किसी श्वान ने ही मवेशी के शरीर के कुछ हिस्से यहां लाकर पटक दिए थे। तब मामला शांत हुआ। पुलिस ने वीडियो जारी कर स्पष्ट किया कि मांस के टुकड़े श्वान लेकर आया था। इसमें किसी प्रकार की शरारत नहीं है।