Highlights

इंदौर

मंदिर से घर जा रही महिला को लूटा

  • 04 Dec 2023

इंदौर। एरोड्रम इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश मंदिर से घर जा रही महिला के साथ लूट करके फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जूनी इंदौर में भी एक्टिवा सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस के मुताबिक जयश्री बरवलिया निवासी द्वारकाधीश कॉलोनी ने बताया कि वह शनिवार दोपहर अपने घर के पास मंदिर गई। इस दौरान जब वह वापस अपने घर की तरफ पैदल आने लगी तभी बाइक से आए दो बदमाशों ने उनके साथ लूट की वारदात की। पीछे बैठे बदमाश ने गले पर झपट्?टा मारा ओर सोने की चैन छीन कर बाइक सहित फरार हो गए। जयश्री ने शोर भी मचाया। लेकिन बदमाश तेजी में बाइक चलाकर वहां से भाग गए। पुलिस के मुताबिक महिला बाद में पति के साथ थाने पहुंची ओर मामले में शिकायत दर्ज कराई है।
एक्टिवा सवार बदमाशों ने की लूट
इसी प्रकार जूनी इंदौर में भी एक्टिवा सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। लक्की वाधवानी ने पुलिस को शिकायत में बताया कि सांई मंदिर के सामने वीर सावरकर नगर में एक्टिवा सवार बदमाशों ने उनके गले से सोने की चैन झपट ली। उन्होंने बदमाशों का पीछा भी किया। लेकिन वह फरार हो गए।