Highlights

इंदौर

मंदिरों से दान पेटी चोरी करने वाले चार बदमाश पकड़ाए,  नशे की लत को पूरा करने के लिए देते थे वारदात को अंजाम

  • 13 Feb 2024

इंदौर। हीरानगर क्षेत्र में लगातार मंदिरों को टारगेट  कर वहां से दान पेटी चुराने वाले चार शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिर तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई दान पेटियां,नगदी एंव घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल बरामद कर ली है। बदमाश नशा करने के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए छोटी छोटी चोरियां करते थे।
     हीरानगर थाना प्रभारी पीएल शर्मा ने बताया कि 11 फरवरी को ईश्वरचंद्र पिता भवानीराम शर्मा, सुरेश चौधरी  निवासी स्कीम नंबर 1&6 ने थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह मंदिर में रोजाना की तरह पूजा करने के बाद मंदिर का ताला लगाकर घर चला गया था अगले दिन सुबह आकर देखा तो मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ था फिर अंदर जाकर देखा तो मंदिर में रखी दोनों दान पेटियां वहां पर नहीं थी कोई अज्ञात बदमश मंदिर की दान पेटी चोर कर ले गया। इस पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खगाले जिसमें कुछ संदेही नजर आए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो बदमाशों ने मंदरि से दान पेटी चोरी करना कबूल किया। पुलिस ने इनसे लूटी गई दान पेटी जब्त कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिर त में आए बदमाशों के नाम राजेश बशकर निवासी देवास,अजय जाधव निवासी लसूडिय़ा.अर्जुन बसक निवासी लसूडिय़ा और विशाल रावत निवासी लसूडिया  हैं।