Highlights

इंदौर

मंदिर से मूर्ति चुराने वाला धराया

  • 29 Mar 2023

इंदौर। द्वारकापुरी में मंदिर से चोरी करने वाले चोर को रहवासियों ने पकड़ा है। चोर यहां 15 दिन पहले चोरी करके गया था। जिसमें वह सीसीटीवी में कैद हो गया था। इसके बाद वह मंगलवार को फिर से मंदिर पहुंचा। जहां रहवासियों ने उसे पकड़ लिया और थाने ले गए। फिलहाल द्वारकापुरी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
मामला द्वारकापुरी थाना इलाके के विदुर नगर का है। यहां रहने वाले विक्रम जाट ने बताया कि 15 दिन पहले माता मंदिर पर चोरी की घटना हो गई थी। यहां बाइक से आया बदमाश भगवान गणेश की धातु की मूर्ति घंटी और नकदी लेकर फरार हो गया था। मंदिर में लगे सीसीटीवी में वह कैद हो गया था। माता मंदिर में नवरात्रि होने के चलते भंडारे की तैयारी चल रही है। जिसमें मंगलवार को वह यहां रखे दान पात्र को ले जाने के लिए फिर से आया। इस दौरान एक बच्चे ने देख लिया। उसकी बाइक नंबर के आधार पर उसे पहचाना गया। आरोपी का नाम गोपाल पाराशर निवासी एरोड्रम पता चला है। रहवासियों ने उसे द्वारकापुरी पुलिस के सुपुर्द किया है।
आरोपी ने दो दिन पहले एक और मंदिर को भी निशाना बनाया था। माता मंदिर से कुछ ही दूरी पर श्रीराम मंदिर में वारदात हुई थी। वहां कैमरे नही होने से आरोपी की पहचान नहीं हुई थी। इसके चलते माता मंदिर और आसपास के लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया था। विक्रम जाट ने बताया कि पिछले साल इसी दिन माता मंदिर की स्थापना की गई थी। जिसे लेकर तीन दिवसीय प्रोग्राम रखा था।