नई दिल्ली, (ब्यूरो)। नरेंद्र मोदी सरकार अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए अब निजी आयकर में भी 25 प्रतिशत तक छूट देने की तैयारी में है। सबकुछ ठीकठाक रहा तो दिवाली के पहले यह तोहफा मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के निर्देश पर इसकी सारी तैयारियां की जा रही है।
अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती के बाद क्या सरकार पर्सनल इनकम टैक्स में भी छूट दे सकती है। बताया जा रहा है कि यह मोदी सरकार का अगला अजेंडा है। प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति के मुखिया बिबेक देबरॉय भी इसकी पुष्टि करते हैं। उन्होंने कहा, कॉर्पोरेट टैक्स में कमी की गई है, यह निश्चित है कि सरकार जल्दी या देर से इनकम टैक्स रेट में भी कटौती करेगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि टैक्स की दर कम होने के साथ छूट की व्यवस्था खत्म हो सकती है।
नीति आयोग के पूर्व वॉइस चेयरमैन अरविंद पनगढिय़ा ने लिखा है, टॉप पर्सनल इनकम टैक्स रेट को कॉर्पोरेट प्रॉफिट टैक्स रेट के बराबर 25 फीसदी करते हुए छूट खत्म कर देने से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी और टैक्स विवाद कम होंगे। टैक्स बेस बढऩे से टैक्स रेट में कटौती का असर (राजस्व पर) नहीं होगा।
देश / विदेश
मोदी सरकार का अगला एजेंडा आयकर में 25 फीसदी छूट
- 17 Oct 2019