Highlights

इंदौर

मादक पदार्थों का सेवन करने और बेचने वालों के वालों के विरुद्ध लगातार करें कार्रवाई

  • 17 Jul 2021

पलासिया थाने की गणना में पहुंचे एसपी आशुतोष बागरी
इंदौर। मादक पदार्थ का विक्रय करने वाले एवं उनका सेवन करने वालों के विरुद्ध प्रतिदिन कार्यवाही की जावे। क्षेत्र की कलालियों की सर्चिंग, संपत्ति संबंधी अपराधियों को सूचीबद्ध कराकर उनसे डोजियर भरवाने, लंबित अपराधों का निराकरण शीघ्र करें।
यह निर्देश एसपी आशुतोष बागरी ने शुक्रवार की शाम को पुलिसकर्मियों को दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन शाम की गणना के पश्चात सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी क्षेत्र में मौजूद रहें और घूमने वाले 18 से 21 वर्ष के युवाओं की सर्चिंग करें। एसपी (ईस्ट) आशुतोष बागरी शुक्रवार शाम अचानक पलासिया थाने पर पहुंच गए, उस समय गणना चल रही थी। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की मीटिंग लेकर जरूरी निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि महिला संबंधी अपराधों की विवेचना निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कर कोर्ट के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत करें। गुमशुदा बालक-बालिकाओं की दस्तयाबी के संबंध में कैटिगरी निर्धारित कर कार्रवाई करें।
टीआई लें विवेचकों की मीटिंग
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सुबह थाना प्रभारी सभी विवेचको की मीटिंग ले व एक रजिस्टर तैयार करें, जिसमें विवेचको के नाम, उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य, दिए गए टास्क का उल्लेख करते हुए निर्धारित समीक्षा करें। अच्छा कार्य करने वालों के पुरस्कार व काम नहीं करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के प्रतिवेदन भेजें। इसकी समीक्षा प्रति सप्ताह सीएसपी द्वारा की जावेगी। थाने के बाहर प्रतिदिन कॉप ऑफ द डे का बोर्ड लगाया जाए। साथ ही अपना चरित्र साफ स्वच्छ रखें। कर्मचरियों का जन्मदिन मनाया जाए। शुक्रवार को आरक्षक कन्हैयालाल दांगी का जन्म दिवस होने से एसपी ने मीटिंग उपरांत थाने में केक कटवाकर व उन्हें शुभकामना दी।