Highlights

खेल

मेदवेदेव सोमवार को बन जाएंगे दुनिया के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी

  • 26 Feb 2022

रूस के डानिल मेदवेदेव सोमवार को रैंकिंग अपडेट होने के बाद दुनिया के नंबर-1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी बन जाएंगे। वह 34-वर्षीय नोवाक जोकोविच से आगे निकल जाएंगे जो पिछले 132 हफ्तों से शीर्ष पर कायम हैं। रॉजर फेडरर, जोकोविच, राफेल नडाल और ऐंडी मरे के अलावा 26-वर्षीय मेदवेदेव 2004 के बाद रैंकिंग में पहला स्थान पाने वाले पहले खिलाड़ी होंगे।