Highlights

मंदसौर

मंदसौर कलेक्टर का अनोखा आदेश, बिना वैक्सीन के मंदिर में नहीं मिलेगा प्रवेश, प्रमाणपत्र दिखाने के बाद ही मिलेगी एंट्री

  • 12 Nov 2021

मंदसौर। जिले में अब श्रद्धालु वैक्सीनेशन के दूसरे डोज के बाद ही जिले के मंदिरों में प्रवेश और भगवान के दर्शन कर पाएंगे। मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह ने जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारियों को यह निर्देश जारी किए हैं। गौरतलब है कि जिले में सेकंड रोज वैक्सीनेशन के लिए लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं । वैक्सीनेशन के महा अभियान में भी विभाग अपने दिए टारगेट का आधा भी पूरा नहीं कर पाया । जहां करीब 50 हजार से अधिक लोगों को टीकाकरण करना था। विभाग 15 हजार लोगों को ही टीकाकरण कर पाया इसमें भी करीब 14 हजार 700 लोगों ने वेक्सीन के दूसरे डोज के लिए रुचि दिखाई। जिले में अब तक तकरीबन 36 फीसदी लोगों को ही कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगा है। जबकि 64 फ़ीसदी लोगों को दूसरा डोज लगाया जाना है। लेकिन लोग दूसरे डोज के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।
मंदिरों में कर पाएंगे दर्शन
कलेक्टर गौतम सिंह के जारी आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अब शासन संधारित मंदिरों में वही व्यक्ति मंदिर में प्रवेश कर सकेगा। जिसने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगा लिया है। वैक्सीनेशन के दूसरे डोज के बिना अब जिले के मंदिरों में प्रवेश नहीं मिल पाएगा। श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए अपने दूसरे डोज वेक्सीनेशन का प्रमाण पत्र दिखाना आवश्यक होगा। इसके बिना श्रद्धालु ना तो मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे ना ही भगवान के दर्शन कर पाएंगे ।
तीसरी लहर को रोकने की कवायद
गौरतलब है कि अन्य देशों में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। देश में कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए प्रशासन जल्द से जल्द सभी लोगों को कोरोना का दूसरा डोज भी लगाने की तैयारी में है। लेकिन लोग इसके पति ना तो जागरूक दिखाई दे रहे हैं और ना ही सेकंड डोज के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ऐसे मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह आदेश जारी किया है।
दुकानदार करेंगे स्वागत
देर शाम कलेक्टर गौतम सिंह नगर पालिका सभागृह में शहर के व्यापारियों के साथ बैठक की और व्यापारियों से अनुरोध किया कि वह भी अपनी दुकान पर आने वाले लोगों को दक्षिण के दूसरे डोज के प्रति प्रोत्साहित करें। बैठक के बाद व्यापारियों ने भी निर्णय लिया कि वे अपनी दुकान पर पोस्टर और बैनर लगाकर वैक्सीनेशन के दूसरे डोज के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। दूसरे डोज वाले व्यक्ति का स्वागत भी करेंगे। इसके साथ ही घर घर जाकर सर्वे कर वैक्सीन लगाएंगे।