अभिनेता जॉन अब्राहम ने ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के शो में बताया है कि उन्होंने 27 साल से अपनी पसंदीदा मिठाई काजू कतली नहीं खाई है और चीनी सिगरेट पीने से भी ज़्यादा हानिकारक है। अभिनेता ने 'खुद को हैंडसम न मानने' के सवाल पर कहा, "हां, मैं नहीं मानता और यह काफी सब्जेक्टिव है...यह दिमाग की एक मनोदशा है।"
मनोरंजन
मैंने 27 साल से अपनी पसंदीदा मिठाई काजू कतली नहीं खाई है: जॉन अब्राहम
- 21 Mar 2022