Highlights

मनोरंजन

मां ने जब राखी सावंत से कहा- काश तुम पैदा होते ही मर गई होती

  • 06 Jul 2021

राखी सावंत को उनके बेबाक और मस्तीभरे अंदाज के लिए जाना जाता है. अब राखी ने बताया है कि फिल्म इंडस्ट्री में आने के उनके फैसले के चलते उनके परिवार से उनका रिश्ता खराब हो गया है. उन्होंने बताया है कि जब उनके नाम से विवाद जुड़े तो उनकी मां ने उन्हें बद्दुआ दी थी. 
एक इंटरव्यू में अपने परिवार के बारे में बात करते हुए राखी सावंत ने कहा कि उनके चाचा सहित उनका परिवार सोचा है कि वह खराब प्रभाव डालने वाली महिला हैं. कोई उनसे और उनकी मां से बात नहीं करता. इतना ही नहीं राखी को उनके पिता के देहांत के बाद अंतिम संस्कार में भी नहीं बुलाया गया था. 
राखी ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए कहा, 'मेरा परिवार बालिका वधु जैसा था. घर से भागना और फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनना ही मेरा इकलौता आॅप्शन था. आज मेरे पिता मुझपर गर्व करते. शुक्र है भगवान का कि वह निर्णय लिया क्योंकि आज मैं जो कुछ भी हूं उसी की वजह से हूं. मेरा परिवार मुझे आज भी नहीं अपनाता. वह मेरी मां से बात नहीं करते. मेरे चाचा, मेरा पूरा परिवार. वह सोचते हैं कि जैसे मैं भाग गई थी वैसे ही उनकी बेटियां भी भाग जाएंगी.'